बहरिया/ प्रयागराज – प्रेमिका की बेटी को को अपनी हवस का बनाने वाले झोलाछाप पशु चिकित्सक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया बहरिया थाना क्षेत्र के एक गाँव का रहने वाला रमेश कुमार यादव झोलाछाप पशु चिकित्सक है पशु चिकित्सक ने गाँव की ही एक चार बच्चों की माँ को अपने प्रेमजाल मे फँसाकर आबरू लूटने लगा विरोध होने पर रमेश कुमार यादव मैलहा गाँव में अपनी प्रेमिका के साथ एक मकान मे रहने लगा।प्रेमिका के साथ ही उसके चार बच्चे भी रहते है थे । इसी बीच रमेश कुमार ने प्रेमिका की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने लगा ।रमेश कुमार के चंगुल से छूट कर किसी तरह अपने पिता के घर पहुँची और दुष्कर्म की जानकारी दी परिजनों के साथ किशोरी बहरिया थाने पहुँची। पुलिस ने किशोरी की दादी की तहरीर पर पास्को एक्ट समेत दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी मंगलवार को थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह को सुबह मुखबिर ने सूचना दिया की आरोपी सिकंदरा चौराहे खड़ा हैं और कही भागने वाला हैं मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष ने अपने हमराहियों के साथ दबिश देते हुये मौके से गिरफ्तार करते हुये बहरिया थाने लाये और जिला न्यायालय भेज दिया गिरफ्तारी करने वाली टीम में काँस्टेबल अर्पित सिंह ,काँस्टेबल दीपक शर्मा आदि स्टाफ रहे ।