सीतापुर- रेउसा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर मां नव दुर्गा महोत्सव समिति के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
सीतापुर के रेउसा स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर पर मां नव दुर्गा महोत्सव समिति के द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ज्ञान तिवारी एवं जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
विधायक ज्ञान तिवारी ने आयोजन समिति को शारदीय नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन समाज मे धार्मिक एवं नैतिक प्रवित्तियों का विकास करते हैं कार्यक्रम में सीतापुर के सांसद राजेश वर्मा भी शामिल रहे कार्यक्रम की शुरुआत कवियत्री प्रीति पांडे की वाणी वंदना से हुई ।अमित कैथवार ने पढ़ा “मेरी आखों में ये पानी नहीं तूफान बहता है.
मेरी गंगा में गंगाजल नहीं ईमान बहता है.
हमारे जिस्म का कोई भी हिस्सा काटकर देखो.
हमारे जिस्म की नस नस में हिंदुस्तान बहता है.।।
हास्य कवि हेमंत पांडेय श्रोताओं को खूब हंसाया गुदगुदाया उन्होंने कहा “एक एक प्रेमिका को बांटकर ले गये
जो नही माना उसे डांटकर ले गये
जिस पेड़ पे बांधा था मोह्हबत का धागा
नगर निगम वाले उसे भी काटकर ले गये
ओज के कवि प्रशांत बजरंगी ने शानदार काव्य पाठ करते हुए पढ़ा “
खाली ये जज्बात नहीं है!!
अपनी कोई जात नहीं है!!
सारी दुनिया जान रही है!!
कवि के हिस्से रात नहीं है!
श्रृंगार की कवियत्री प्रीति पांडेय ने अपने श्रृंगार के गीतों से सभी को अपनी ओर आकर्षित किया उन्होंने पढा “मन की सरहद में घूम लेती हूं
इन हवाओं में झूम लेती हूं
याद जब भी तुम्हारी आती है
मैं तिरंगे को चूम लेती हूँ
प्रसिद्ध गीतकार नवल सुधांशु ने अपने गीतों से सभी का मन मोह लिया उन्होंने कहा “पराए मुल्क में जब जान पर आफत पड़े
मेरे बेटे तिरंगा ओढ़ लेना।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे अंतर्राष्ट्रीय कवि आशीष अवस्थी अनल ने अपनी ओज पूर्ण कविताओं से शमां बांधा।उनके काव्य पाठ के दौरान सभी श्रोता खड़े होकर तालिया बजाने को विवश हुए।।उन्होंने पढा “बोलो ये तिरंगा अब झुकेगा नहीं।”
हास्य कवि नरकंकाल ने अपनी हास्य कविताओं के द्वारा सभी को हंसाया गुदगुदाया।उन्होंने कहा “परदा गिराव परदा उठाव
खाली जनता का उल्लू बनाव !
कार्यक्रम का संयोजन संदीप मिश्र ने किया और संचालन हास्य कवि हेमंत पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समिति के अध्यक्ष राजकुमार मिश्र, संदीप मिश्रा ,कृष्ण कुमार त्रिवेदी,,रामेन्द्र शुक्ल, भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सुधाकर शुक्ल ,जिला मंत्री उदित बाजपेयी ,युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष सचिन मिश्र,संदीप बाजपेयी, मंडल अध्यक्ष संजय सिंह कुशवाहा मंडल महामंत्री शिव नारायण अवस्थी भर मंडल अध्यक्ष कमलेश कुमार मिश्रा जीतू बाजपेयी,आशीष पांडेय ,संदीप सोनी,सुधीर शुक्ल,पवन रस्तोगी,जितेंद्र शास्त्री,मोनू द्विवेदी संदीप दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी