बरेली। जनपद के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र मे मोबाइल फोन से रुपये अपनी मां के खाते में ट्रांसफर करते समय एक अंक गलत दबने से एक लाख रुपये दूसरे युवक के खाते में चले गए। उक्त युवक अब रुपये नही दे रहा। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बिथरी चैनपुर के लश्करीगंज गांव निवासी अंश पटेल का कहना है कि वह पंजाब में प्राइवेट नौकरी करते हैं। उन्होंने 29 सितंबर 2023 को अपनी मां के खाते में एक लाख रुपये मोबाइल से ट्रांसफर किए थे। खाता संख्या दर्ज करते समय एक अंक गलत हो गया, जिससे रुपये बिथरी चैनपुर के गोपालपुर नगरिया निवासी महावीर सिंह के खाते में चले गए। महावीर सिंह से संपर्क किया तो उसने जल्द ही रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। लेकिन बाद मे उसने खाते से रुपये निकालकर खर्च करना शुरू कर दिया। बाद मे वापस करने से इनकार करने लगा। कई बार कहने के बाद उसने 17 हजार रुपये वापस किए। 83 हजार रुपये बाद मे देने को कहा। इसके बाद रुपये नही दिए। मांगने पर हर बार यही कहता रहा कि दे देगा लेकिन रुपये नही लौटाए। इसके बाद अंश ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महावीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव