मिर्जापुर- बताया जाता है कि मोतीलाल पुत्र कटोरी उम्र लगभग 63 वर्ष अपने पुत्र और अपने बहु के साथ दर्शन करने सीतापुर कर्वी थाना कोतवाली के पुरानी बस स्टैंड के पास आया था जो सोमवार को शाम से घर से निकला था, विन्ध्याचल में सुबह पहुंच कर गंगा स्नान करने के बाद मां में चरणों मे मत्था टेक कर अकेले मंदिर से कोतवाली रोड का रास्ता पकड़कर पूर्व मोहाल के पकरीतर एक निजी दुकान के पास चबूतरे पर घण्टों बैठा रहा इस दौरान उसका पुत्र अवधेश अपने पिता की खोज जगह_जगह करने लगा और धाम चौकी पर गुमसुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया किसी के माध्यम से पता चला पुत्र को की पिता किसी पास के दुकान पर गिरा पड़ा है तो पुत्र तत्काल पिता के पास पहुंच कर देखा तो पिता की मृत्यु हो चुकी थी किसी के सूचना देने पर तत्काल पुलिस पहुंच कर वाहन से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल लाया गया तो चिकित्सक ने भी उक्त दर्शनार्थी को मृत्यु घोषित कर दिया इस दौरान विन्ध्याचल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह अपने मय हमराहियों के साथ शव को पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अग्रिम कार्यवाही के तैयारी में लगे थे।
रिपोर्ट-:सुभाष मिश्रा मिर्जापुर