एटा- एटा जनपद के थाना अलीगंज का है जहां 18 मई को किला रोड़ पर सावित्री नाम की महिला की उसके ही पति और ससुराल के लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस दौरान पुलिस को मामले की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका के पति, सास-ससुर, बुआ और चाचा के साथ-साथ अन्य सभी लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान मृतका का दो वर्षीय मासूम बेटा यश अकेला रह गया। वारदात के बाद पुलिस ने यश के ननिहाल वालो को संपर्क किया। लेकिन सभी ने मासूम यश से दूरियां बना ली। अलीगंज थाना पुलिस मासूम यश को लेकर थाने पहुंची। जहां मौजूद महिला पुलिसकर्मियों ने तीन दिनों तक मासूम यश का ध्यान रखा। इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने यश को बाज़ार ले जाकर कपड़े भी दिलाए। थाने में बच्चे के खान-पान का पूरा ध्यान रखा गया। और साथ ही महिला पुलिसकर्मियों ने थाने पर बच्चे को मां की ममता देने की हर संभव कोशिश की।
मासूम यश को पुलिस ने किया उसके मामा के सुपुर्द-
अलीगंज थाना प्रभारी प्रमोद कुमार के मुताबिक मासूम यश को उसके मामा राहुल गुप्ता के सुपुर्द कर दिया गया है। जिसे वह थाने से अपने साथ ले गए हैं। आम लोग महिला पुलिसकर्मियों की इस मानवता की जमकर सराहना कर रहे हैं।
-तस्लीम बेनकाब