बिहार /मझौलिया- प्रखंड के महोदीपुर पंचायत में खाली पडे उपसरपंच पद पर सरपंच पंच उमेश कुमार राव को प्रखंड परिसर मे निर्वाची पदाधिकारी के देख रेख मे निर्विरोध निर्वाचित हुए।सर्व सम्मति से हुए इस चुनाव पर उपस्थित समर्थकों में सरपंच सत्यदेव पासवान, पूर्व सरपंच भूलन सिंह, रामचन्द्र राम,भगराशन हजरा, चन्दिका साह, रेयाजूल हक,उमाशंकर सिंह, चन्देश्वर साह,पुकार हजरा आदि ने अबीर लगाकर विजयी सरपंच को बधाई दी।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
महोदीपुर पंचायत के उपसरपंच निर्विरोध निर्वाचित
