महिलाओं के कल्याण और सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देने की आईएमए की बेहतर पहल- वन मंत्री

बरेली। आईएमए बरेली व बरेली ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को आईएमए भवन मे महिलाओं के लिए निःशुल्क सुरक्षित मातृत्व परामर्श क्लिनिक का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अरुण कुमार ने कहा कि इस पुनीत पहल का उद्देश्य महिलाओं के कल्याण और सुरक्षित मातृत्व को बढ़ावा देना है। जिसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं को निःशुल्क एवं सुलभ चिकित्सा परामर्श प्रदान की जाएगी। आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आरके सिंह ने बताया कि यह सुविधा बरेली ऑब्स्टेट्रिक एंड गायनेकोलॉजिकल सोसाइटी के सहयोग से स्थापित की गई है। जिसके अंतर्गत इसके सदस्य सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक हाई रिस्क प्रेग्नेंसी यूनिट संचालित करेंगे। सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शी पहल का हिस्सा है। जिसका उद्देश्य मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार करना, गर्भावस्था से जुड़े जोखिमों को कम करना और गर्भवती महिलाओं को बेहतर देखभाल प्रदान करना है। आईएमए अध्यक्ष डॉ आरके सिंह ने बताया कि यह सेवा हर माह की 1, 9, 16 और 24 तारीख को आईएमए भवन, बरेली में प्रातः 9:00 से 11:00 तक उपलब्ध होगी। आईएमए ने गांधी उद्यान चौराहे।लगभग 100 फूलों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम मे सचिव डॉ. रतन पाल सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम कमठान, आईएमए पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, कम्युनिटी सर्विस चेयरमैन डॉ. विनोद पगरानी, डॉ. रवि मेहरा, डॉ. मृदुला शर्मा अध्यक्ष बरेली प्रसूति एवं स्त्री रोग सोसायटी डॉ. नीरा अग्रवाल, डॉ. शालिनी माहेश्वरी, पीआरओ आईएमए बरेली, डॉ. अनुजा सिंह, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. प्रगति अग्रवाल, डॉ. रूचि श्रीवास्तव, डॉ. पारुल सक्सेना आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *