बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर क्षेत्र की रहने वाली महिला को प्रेमजाल मे फंसाकर युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और उसकी वीडियो पति को भेजने के साथ ही दोस्तों मे भी बांट दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया है। थाना सुभाषनगर क्षेत्र मे रहने वाली महिला का कहना है कि अक्तूबर 2024 मे ट्रेन मे उसका परिचय बदायूं मे थाना अलापुर के गांव चितौरा निवासी प्रियांशु यादव से हुआ। दोनों मे दोस्ती हुई और फिर प्रियांशु ने शादी का झांसा देकर पति की गैरमौजूदगी मे शारीरिक संबंध बनाए। विरोध के वावजूद प्रियांशु ने इसकी वीडियो बना ली। पति को जानकारी हुई तो उसने माफी मांगकर प्रियांशु से दूरी बना ली लेकिन इसके बाद वह ब्लैकमेल करने लगा। उनकी अश्लील वीडियो पति और अपने दोस्तों में बांटने के साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दी। इस पर महिला ने 27 जनवरी को सुभाषनगर थाने में शिकायत कर मुकदमा दर्ज कराया। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।।
बरेली से कपिल यादव
