बरेली। गुरुवार को महिला स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए विकास भवन सभागार मे बैंकर्स की वर्कशाप हुई। डीएम रविंद्र कुमार ने बैंकर्स को महिला समूहों का स्वावलंबी बनाने मे खास भूमिका निभाने को कहा। समूहों के खाते खोलने, रिवाल्विंग फंड और सीसीएल की सुविधा मुहैया कराने को कहा। डीएम ने कहा कि कमजोर वर्ग की स्थिति के सुधारने में स्वयं सहायता समूह खासी भूमिका निभा रहे है। बरेली मे 13 हजार स्वयं सहायता समूह हैं। बेहतर काम करने वाले कुछ समूहों को सम्मानित किया गया है। जो जिस स्तर पर हैं वह अच्छा कार्य करे। डीएम ने कहा कि लखपति दीदी के सपने को पूरा करने में बैंकों का पूरा सहयोग मिलना चाहिए। जिससे महिलाएं स्वावलंबी बन सके। पीडी तेजवंत सिंह ने कहा कि वर्कशाप का मकसद बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर सीसीएल के बारे में जानकारी देना है। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक मैनेजर्स, बैंक सखियों, ब्लाक मिशन प्रबंधक और जिला मिशन प्रबंधक को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।।
बरेली से कपिल यादव