महिला शिक्षामित्र ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

वाराणसी – रोहनिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की रहने वाली महिला शिक्षामित्र सुनीता मौर्या उम्र 43 वर्ष जो कि जफराबाद गांव के समीप रेलवे प्लेटफार्म 1 पर बीती रात जाकर ट्रेन के सामने कूदकर दी जान।
बता दें कि पति मुन्ना मोर्य ने बताया कि हमारी पत्नी सुनीता मौर्या जो कि पहले शिक्षा मित्र में थी उसके बाद मृतिका की प्रमोशन सरकारी तौर पर प्राइमरी स्कूल में अध्यापक नियुक्ति हुआ जिससे कुछ दिनों बाद कोर्ट के निर्देश पर समायोजन पद को रद्द कर दिया गया
जिससे फिर सुनीता मौर्या शिक्षामित्र पद पर पुनः कार्य करने लगी जिससे सुनीता मौर्य बहुत ही तनाव में रहती थी रोज की भांति वह घर से आती जाती रहती थी काफी तनाव चिंता में होने से बीती रात हम लोग कमरे में सो गए थे अचानक रात में हमारी पत्नी सुनीता मौर्या सब बाहर चली गई किसी को भनक भी नहीं लगा जब रात में नींद खुली तो काफी खोजबीन के बाद परिवार के लोगों को नहीं मिली उसके बाद बगल के पड़ोसियों द्वारा बताया गया कि ट्रेन की चपेट में आकर सुनीता मौर्या की मौत हो गई आनन-फानन में क्षेत्रीय लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतिका के एक पुत्र प्रियांशू और एक पुत्री संध्या है बीस वर्ष पूर्व मुन्ना की विवाह सुनीता के साथ हुआ था।

रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *