मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला कांस्टेबल की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। हैरानी की बात ये है कि मृत महिला का पति भी एक पुलिसकर्मी है। मुरादाबाद में महिला कांस्टेबल की सिर काटकर हत्या हुई है।
मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र में रामगंगा रोड पर महिला की सिर कटी लाश मिली। वहां से पचास मीटर दूर गली हालत में सिर मिला। महिला की पहचान रामपुर में तैनात कांस्टेबल रिंकी के रूप में हुई है। रिंकी का पति सोनू भी पुलिस में है। सोनू रामपुर की स्पेशल ब्रांच में तैनात है। सोनू ने रामपुर के थाना सिविल लाइंस में पत्नी रिंकी की गुमशुदगी दर्ज करा रखी थी, लेकिन अब रिंकी की लाश मिलने के बाद रिंकी के पिता ने बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए पति सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपी पति समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।प्रेम प्रसंग के शक में पति ने ही पत्नी की हत्या की थी।सिपाही पति ने जीजा के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।