बरेली। एक महिला ने पति की इजाजत के बगैर गर्भपात करा दिया। जब महिला के पति को इसका पता लगा तो उसने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उसका मुकदमा तो दर्ज हो गया लेकिन आज तक कार्रवाई नही हुई है। इस मामले मे पीड़ित ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने उसे हरियाणा मे पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। थाना बहेड़ी के गांव दौलतपुर बनामा निवासी केंद्रपाल पुत्र कृष्णपाल का भेज विवाह एक दिसंबर 2020 को छोटे हरियाणा के सोनीपत निवासी रेनू से हुआ था। इस दौरान शादी के एक साल बाद वह गर्भवती हुई तो रेनू ने बगैर पति की मर्जी के गर्भपात करा दिया और पति केंद्रपाल के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया। वहां से उसे क्लीन चीट मिल गई। उसने थाना बहेड़ी मे पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले मे अभी तक पुलिस जांच को लेकर कोई नतीजे पर नही पहुंची है। मंगलवार को केंद्रपाल ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। वही इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने उससे सोनीपत में पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को कहा है। लेकिन वह बरेली पुलिस से जांच कराना चाहता है। फिलहाल मामला अब नवाबगंज पुलिस के पास पहुंचा हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव