महिला दिवस पर पहली उड़ान मे हरी झंडी दिखाएंगे उड्डयन मंत्री, नही आएंंगे सीएम

बरेली। जिले में पहली उड़ान की सौगात अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर मिलने जा रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आयोजन में शामिल होंगे, लेकिन ऐन मौके पर उनका कार्यक्रम निरस्त हो गया। अब केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार, उड्डयन मंत्री नंद गोपाल ‘नंदी’, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंंह, भाजपा सांसद, विधायक पहली उड़ान के आयोजन में शिरकत करेंगे। फ्लाइट नंबर एआइ 9701 आठ मार्च को सुबह नौ बजे दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ेगी। बरेली एयरपोर्ट पर पहली उड़ान 10 बजे लैंड करेंगी। तय कार्यक्रम के अनुसार एक घंटे ठहराव के बाद यह फ्लाइट दिल्ली के लिए 11 बजे दोबारा उड़ान भरेगी। इस दौरान एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की तैयारी महिला कल्याण विभाग ने की है। बेसिक शिक्षा विभाग रंगोली बनवा रहा है। पहली उड़ान में दिल्ली से केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी समेत वीआईपी बरेली पहुंचेंगे। यात्री गाइड लाइन के अनुसार यात्रियों को अपने साथ फोटो आइडी लानी होगी। एयरपोर्ट पर चेक-इन के लिए चार घंटे पहले पहुंचना होगा। चेक-इन काउंटर उड़ान से 60 मिनट पहले बंद होंगे। यात्री 12 किलो तक सामान लैपटॉप, छोटे बैग अपने साथ विमान में ले जा सकेंगे। उड़ान से पहले एयरपोर्ट पर रविवार को सुरक्षा मानकों के अनुरूप मॉकड्रिल कराई गई। ऑपरेशनल गतिविधियों के मद्देनजर यह मॉकड्रिल करवाई जा रही है। भले ही मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर नहीं होंगे, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाएगी। प्लेन हाईजैक, विस्फोटक को निष्क्रिय करने जैसा प्रशिक्षण यहां पुलिसकर्मियों को दिया गया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने की मांग की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने बताया कि आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। तय समय पर दिल्ली से उड़कर विमान बरेली पहुंचेगा। सिक्योरिटी की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद होंगी। उधर डीएम नितीश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री का प्रोग्राम निरस्त हुआ है। लखनऊ में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम की वजह से वह अब बरेली नहीं आएंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *