महिला को क्लीनिक मे खींचकर की छेड़खानी, कार्यवाही न होने पर हिंदू संगठनो ने जताई नाराजगी, दो गिरफ्तार

आंवला, बरेली। जनपद के थाना आंवला क्षेत्र मे देवर की शादी से लौट रही महिला को दूसरे समुदाय के झोलाछाप ने क्लीनिक मे खींच लिया, शटर बंद कर दो अन्य साथियों के साथ छेड़खानी करने लगा, जानकारी होने पर पहुंचे परिजनों ने उसे बचाया। इसकी शिकायत पर पुलिस के कार्रवाई न करने पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी थाने पहुंचे और पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दो नामजद और एक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया गुरुवार रात एक बरात घर मे उसके देवर की शादी थी। वह रात डेढ़ बजे घर लौट रही थी। रास्ते में झोलाछाप शाकिब खां का क्लीनिक है। उसे अकेला देखकर उसने जबरन क्लीनिक मे खींच लिया और शटर बंद कर लिया। वहां पहले से मुहम्मद शाह और एक अज्ञात व्यक्ति थे। तीनों उसका मुंह बन्द करके छेड़खानी करने लगे। इसी बीच उसके देवर का फोन आ गया। उसने फोन रिसीव कर पूरी बात बताई तो परिवार के लोग पहुंच गए। किसी तरह शटर खुलवाया। उन लोगों ने उसके घर वालों से मारपीट की। महिला परिवार के साथ शुक्रवार सुबह थाने पहुंची और कार्रवाई की मांग की। महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत करने पर पुलिस ने कोई सुनवाई नही की। महिला की सूचना पर हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराने के आदेश दिए। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हिंदू संगठनों के पदाधिकारी शांत हुए। इस दौरान हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों में सुनील गुप्ता, जयदीप पाराशरी, अवनेश शंखधार, रामवीर प्रजापति, हरपाल सिंह लोधी, गुड्डू फौजी आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *