बरेली। जनपद के थाना कोतवाली की पुलिस टीम ने कैंट क्षेत्र के बालाजी धाम गौशाला वाली गली निवासी दिव्यांश वर्मा उर्फ अंकित को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस ने घायल आरोपी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के मुताबिक अंकित ने 19 जनवरी को अयूब खां चौराहे पर स्कूटी सवार महिला के कान का कुंडल झपटा था। सोमवार को चौपुला चौराहे के पास पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में जाते अंकित को रोका तो वह रेलवे कॉलोनी में घुस गया। पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई मे गोली उसके पैर में लगी। घायल अंकित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंकित के के कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, कान का एक कुंडल, दूसरा कुंडल बेचकर बिक्री के रखे 5570 रुपये, घटना में इस्तेमाल बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।।
बरेली से कपिल यादव
