बरेली। मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराने थाना इज्जतनगर पहुंची महिला के कपड़े उतरवाकर चोटों का मुआयना कर वीडियो और फोटो खींचने के आरोप मे थाना इज्जतनगर के इंस्पेक्टर क्राइम राघवेंद्र और तीन अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट ने थानाध्यक्ष इज्जतनगर को 24 घंटे मे रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। मामले को गंभीर मानते हुए एसएसपी को भी आदेश की प्रति भेजी गई है। पीड़िता के अधिवक्ता अमजद सलीम ने बताया कि समाजसेविका ने एक पीड़ित महिला को आईजी के यहां पेश करवाया था। महिला ने पीलीभीत मे तैनात पुलिस कर्मी रोहित उर्फ इमरान की शिकायत की थी। आरोप है कि उस शिकायत के बाद पुलिसकर्मी ने समाजसेविका के पीछे चार लड़के लगा दिए। 29 अप्रैल की शाम समाजसेविका कही जा रही थी। खजुरिया घाट के पास युवकों ने उन्हें घेरकर पीटा था। घटना की शिकायत करने के लिए पीड़िता उसी दिन थाने पहुंची। तब उससे डाक्टरी कराकर आने की बात कही। दूसरे दिन फिर पीड़िता थाने पहुंची। आरोप है कि इंस्पेक्टर क्राइम ने पुलिस कर्मी पर आरोप होने की बात कहते हुए बदसलूकी और अपमानजनक शब्द कहे। बोले- हम चोटों का मुआयना करेंगे। जबरदस्ती थाने के कमरे मे ले जाकर महिला के कपड़े उतरवाए। आरोप है कि वीडियो बनाकर फोटो खीचे। एतराज जताने पर पीड़िता को बुरा भला कहते हुए कहा कि पुलिस वालों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाती है।।
बरेली से कपिल यादव