बठिंडा /पंजाब- आज हमारे चैनल के साथ विशेष तौर पर जुड़े जगसीर सिंह जो कि नजदीक हाथी गेट स्माध वाली गली बटाला के रहने वाले हैं ने हमें बताया कि उनकी बहन परमजीत कौर जो कि बठिंडा जिले के गांव चक हीरा सिंह में शादीशुदा थी और उसके पेट में 4 माह का बच्चा भी पल रहा था जो कि उसके ससुराल परिवार वालों ने उसे जान से मार दिया जिसके कारण उन्होंने मांग की है कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाए जो कि 4 दोषियों में दो को गिरफ्तार किया जा चुका है दो को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया जिसके लिए उन्होंने एसएसपी बठिंडा को मांग पत्र दिया और इसके बारे में शिव सेना बाल ठाकरे पंजाब के संगठन मंत्री ओमकरण ने भी कहा कि इस परिवार के साथ इंसाफ किया जाएगा और उनके लिए संघर्ष किया जाएगा और इंसाफ दिलाया जाएगा दोषियों को गिरफ्तार करवाया जाएगा इसके साथ ही बलजीत कौर ने कहा कि एक तरफ सरकार भ्रूण हत्या के खिलाफ लोगों को जगाती है दूसरी तरफ सरेआम हत्या हुई है और दो दो हत्याओ के दोषियों को भी गिरफ्तार नही किया गया जिसके लिए वह इंसाफ की मांग करते हैं।
– बठिंडा से समीर अश्वनी के साथ राजकुमार की रिपोर्ट
महिला और उसके पेट में पल रहे 4 माह के बच्चे के कातिलों को गिरफ्तार करने की मांग
