महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पूर्वांचल श्रीराम सेना द्वारा शिव बारात का किया गया आयोजन

सोनभद्र/रेणुकूट- महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पूर्वांचल श्रीराम सेना द्वारा शिव बारात का आयोजन किया गया । मुर्धवा मोड़ से निकले बारात में रंग बिरंगे परिधानों से सुसज्जित बाराती ढोल नगाड़े व अन्य वाद्य यंत्रों की धुन पर नाचते थिरकते रहे। नर-मानव, भूत-पिशाच,राक्षस के प्रतीकात्मक रूपों को धारण किए लोग ऐसे प्रतीत हो रहे थे मानो मां गौरी और भगवान शंकर के अलौकिक विवाह में आकाश पाताल सहित सभी लोकों से आए बाराती शामिल होकर अपने को गौरवान्वित और धन्य समझ रहे हों। शिव बारात के अलावा आधा दर्जन से अधिक झांकियां आकर्षण का केंद्र रहे। विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं से सजे रथ रूपी वाहन पर भगवान शंकर और माता पार्वती का प्रतीकात्मक स्वरूप नगरवासियों को बरबस अपनी ओर आकर्षित कर रहा था,वहीं एक-एक जन इस नैनाभिराम दृश्य को देखकर निहाल हो गया। नगरवासी शिव पार्वती के एक दर्शन मात्र से पुण्य के प्रतिभागी बन गये। विवाह में भारत माता,वीरांगना लक्ष्मीबाई, भस्म शिवलिंग, महाकाल, विशाल शिवलिंग की झांकी एवं वीर जवानों की स्मृति में पुलवामा हमले का झांकी आकर्षण का केंद्र रहा। जूलुस में पहली बार बिहार से आए दर्जनों कलाकारों द्वारा शिव तांडव, भस्म आरती का सजीव कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुर्धवा मोड़ से शुरू होकर पिपरी चौराहे तक जाने वाले शिव बारात में भारी संख्या में शामिल बारातियों का जोश देखते ही बन रहा था। महिलाएं, पुरुष, बच्चे, बुजुर्ग,नवयुवक सभी डीजे की धुन पर जहां खूब नाचते थिरकते रहे वहीं पूरा नगर हर हर महादेव और जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हो उठा। पूर्वांचल श्रीराम सेना द्वारा शिव विवाह की तैयारियां दो सप्ताह पूर्व से किया जा रहा था। तीन दिन पूर्व ही पूरे नगर को भगवाध्वज से पाट दिया गया था। इस कार्यक्रम में नगरवासियों द्वारा एक दर्जन से अधिक जगहों पर जलपान का व्यवस्था किया गया था। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा। सोमवार को दिन में दो बजे से लेकर रात दस बजे तक दोनों छोर से नगर में भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। सुबह से ही पिपरी प्रभारी निरीक्षक मूलचंद चौरसिया और चौकी प्रभारी राजेश कुमार सिंह खाड़पाथर से पिपरी तक मुख्य मार्ग पर खड़े वाहनों को हटवाने में लगे रहे। पुलिस लाइन चुर्क से अतिरिक्त फोर्स के अलावा चोपन, हाथीनाला और अनपरा थाने के जवान जुलूस के सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे। इस दौरान महिला पुलिस व यातायात पुलिस के जवान भी भारी तादाद में मौजूद रहे। मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह, शरद नथानी, आशीष सिंह, विजय प्रताप सिंह, मनोज सिंह, गोपाल सिंह, संदीप शुक्ला,सज्जन अग्रवाल, किंजल निलय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अथक प्रयास किया।

रिपोर्ट-:सर्वेश सिंह रेणुकूट सोनभद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *