महाशिवरात्रि पर होगा पंचकोसी यात्रियों का स्वागत सड़क के जानलेवा बजबजाते दुर्गंधयुक्त गड्ढों से

*ओवरलोड वाहन बिगाड़ रहे सड़क की सूरत

वाराणसी/राजातालाब- रोहनियां थाना क्षेत्र के राजातालाब पंचक्रोशी मार्ग से रानी बाजार रेलवे क्रासिंग से कचनार राजातालाब चौराहे, कचनार से होकर जंसा हरहुआ निकलने वाली सड़क जर्जर हो गई है। ओवरलोड ट्रकों के आवागमन से सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
पंचक्रोशी मार्ग धार्मिक दृष्टि महत्वपूर्ण माना जाता है। इस मार्ग पर कई ऐतिहासिक महत्व वाले मंदिर हैं। इस मार्ग पर ट्रकों का आवागमन प्रतिबंधित है। बावजूद प्रशासनिक अमलो के शह पर वाहनों का आवागमन होता रहता है। इससे सड़क बदहाल हो गई है।
ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि यदि ओवरलोड ट्रकों का संचालन नहीं रोका गया तथा सड़क की मरम्मत नहीं की गई तो धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।
नाली निर्माण में गुणवत्ता खराब, नाराजगी
रानीबाजार रेलवे क्रासिंग से पुरानी पुलिस चौकी राजातालाब तक पंचक्रोशी मार्ग पर बन रही नाली निर्माण की गुणवत्ता को लेकर लोगों में नाराजगी है। बाजार में मार्ग के दोनो तरफ एक किलोमीटर लंबी नाली का निर्माण हो रहा है। इसमें मैटेरियल की गुणवत्ता खराब होने से नाली के टूटने लगी है। ग्राम प्रधान कचनार विजय पटेल ने बताया कि निर्माणाधीन नाली पर ढक्कन अभी तक नहीं लगाए गए और दूसरी तरफ नाली बनाने के लिए खुदाई करने से सड़क सिकुड़ गई है और पुरानी नाली टूट कर सीवर का अवजल, मल मूत्र सड़क पर बजबजा रहा है। नाली के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ख्याल नहीं रखा गया। जिससे नाली क्षतिग्रस्त हो रही है।

आराजी लाईन मुख्यालय तहसील के राजातालाब बाजार मे दुर्व्यवस्थाओ का आलम:-

रोहनियां क्षेत्र के कचनार गांव व तहसील राजातालाब सहित ब्लाक आराजी लाइन मुख्यालय के राजातालाब बाजार के मुख्य मार्ग में सीवर का पानी पिछले कई महीनो से सड़क पर उफना रहा है लेकिन ना तो यहां के जनप्रतिनिधि और ना ही जिम्मेदार अधिकारी कोई भी व्यक्ति बाजार वासियो ग्रामीणों की कई बार शिकायत करने पर भी अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इस बारे में ग्रामीणों का कहना है यहां के चुनें गये जनप्रतिनिधियो से कहने पर कि आप इस सीवर के पानी की कोई व्यवस्था करवाएं को उनका दो टूक में जवाब रहता है की अगला चुनाव मुझे नहीं लड़ना और खाते में पैसा नहीं आया है और उस इलाके से मुझे वोट भी नही मिला था आप को जो भी लिखा पढ़ी करना हो करें मेरा कुछ भी नही होगा, आपको बताते चलें कि कचनार गांव मे आराजी लाइन ब्लाक है इसी गांव के सीमा से सटे वीरभानपुर गांव मे राजातालाब तहसील स्थित है के अलावा यही रोड क्षेत्रीय सेवापुरी विधायक नील रतन पटेल नीलू के गांव शाहंशाहपुर व पीएम मोदी के बतौर सांसद प्रथम चरण मे गोद लिए आदर्श गांव जयापुर जाता है इसी गांव से होकर कई आलाधिकारी राजनेता रोज गुजरते है पुरानी पुलिस चौकी राष्ट्रीय राजमार्ग 02 से होकर जक्खिनी / पंचक्रोशी मार्ग राजातालाब जक्खिनी मार्ग वाया रानी बाजार रेलवे लाइन तक जर्जर हालत मे दुर्दशाग्रस्त है इस मार्ग पर बङे बङे जानलेवा गड्ढे है सङक के दोनो तरफ बने भूमिगत सीवर लाइन पीडब्ल्यूडी द्वारा मानक के विपरीत बनाए जा रहे नए नाली के निर्माण से जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गये है सीवर का गंदा पानी मल जल सङक के जानलेवा गड्ढे मे जमा है जिससे लगातार दुर्घटना हो रहा है और जिला प्रशासन बङी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है स्थानीय निवासी सामाजिक कार्यकर्ता राज कुमार गुप्ता ने उक्त सङक व नाली को मानक के अनुसार बनवाने के लिए कई बार आलाधिकारीयो से गुहार लगायी के अलावा धरना प्रदर्शन किया के बावजूद कुछ नही हुआ कोई सोयी आत्मा जागेगी क्या महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों के पंचकोशी यात्रा का स्वागत सङक के जानलेवा बजबजाते दुर्गंधयुक्त गड्ढे मे किया जायेगा, शर्म करो जनप्रतिनीधियो शर्म करो माननीयो शर्म करो, क्षेत्रीय व्यापारियो चन्द्र शेखर जायसवाल कमलेश केशरी श्री नाथ गुप्त दिनेश विश्वकर्मा बजरंगी लाल आकाश जायसवाल आदि ने स्थानीय विधायक नील रतन पटेल नीलू व एसडीएम डीएम समाधान दिवस, सीएम व पीएमओ वाराणसी से उक्त सङक बनवाने के लिए कई बार अनुरोध किया लेकिन आज तक कुछ नही हुआ।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *