फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। देवों के देव महादेव की आराधना का सबसे विशेष दिन महाशिवरात्रि का पर्व गुरुवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। पर्व को लेकर शिवमंदिरों में रंगाई-पुताई के साथ अन्य व्यवस्थाएं की गई है। महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की भीड़ जुटेगी। इस दौरान मंदिर हर-हर महादेव व बम-बम भोले के जयकारों से गूंजेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिरों के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। नाथ नगरी में स्थित बाबा अलखनाथ मंदिर के महंत बाबा कल्लू गिरी ने बताया कि मंदिर की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है मंदिर परिसर में चमचमाते झालरों से सजावट की गई है। शिवालय मे जल चढ़ाने व एक-एक भक्तों को जाने के लिए कतार मे खड़े होने के लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है। वहीं बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर में भी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बाबा धोपेश्वर नाथ मंदिर परिसर मे आधुनिक सजावट की गई है। गुरुवार की सुबह तड़के होने वाले जलाभिषेक के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पीलीभीत बाईपास स्थित 107 शिवलिंग मंदिर में भोले के भक्तों के लिए जल की व्यवस्था की गई है। हर वर्ष की तरह इस बार भी भक्तों के लिए पूजा अर्चना करने के लिए व्यवस्था की गई है। कस्बा फतेहगंज पश्चिमी में स्थित टोल प्लाजा पर शिव मंदिर कावड़िया पर भी तैयारियां पूरी कर ली गई। इसके अलावा कस्बे के साहूकारा मोहल्ले मे स्थित मढ़ी मंदिर पर भी तैयारियां पूरी है। पर्व को लेकर मंदिरों में खास तैयारियां की गई हैं। रंगाई पुताई के साथ मंदिर जाने वाले रास्तों को दुरुस्त कराया गया है। ताकि मंदिर आने-जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। अधिकांश मंदिरों में भक्तों के लिए पानी का भी इंतजाम किया गया है। नवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक के लिए लगने वाली भीड़ को लेकर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के निर्देश पर सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी गुरुवार की सुबह से ही मंदिर परिसर में लगने वाली भीड़ की मानिटरिंग करेंगे। महिला पुलिसकर्मियों को भी लगाया जाएगा जो महिलाओं को आसानी से शिवलिंग के दर्शन कराने के साथ-साथ व्यवस्था बनाने में सहयोग करेगी। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि भगवान शिव का अभिषेक गंगाजल, शहर, दूध, घी आदि से करना चाहिए। भांग, धतूरा, बेलपत्र, फूल चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं। सच्चे मन से शिव की आराधना करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। गिलोय का रस पानी में मिलाकर भगवान का अभिषेक करे तो उससे रोग दोष दूर हो जाते हैं।।
बरेली से कपिल यादव