•हर हर महादेव , जय श्री राम जय बजरंगबली से गुंजा महाबीरी अखाड़ा
बिहार- मझौलिया थाना क्षेत्र के पंचायत बैठनिया भनाचक ग्राम गुरचुरवा में युवा विकाश सेवा समिति द्वारा पूरे सर्द्धा भाव से महावीरी आखाड़ा निकाला गया आकर्षक ढंग से बना शिव लिंग सबको मंत्रमुग्ध कर दे रहा था आखाड़ा जुलूस गुरचुरवा भनाचक मोड़ से रेलवे ढाला होते हुए गुरचुरवा के अंत प्राथमिक बिद्यालय तक समाप्त हुई युवा विकास सेवा समिति गुरचुरवा के युवाओं ने जमकर लाठियां भांजी तथा अपना कर्तब दिखाए बताते चले कि सावन मास के सप्तमी तिथि के दिन निकले इस महावीरी आखाड़ा जुलूस में बच्चे , युवक , तथा बूढ़े भी शामिल थे ढोल नगारे की आवाज पर जोशीले युवा विकाश सेवा समिति के सम्पूर्ण सदस्य हर हर महादेव जय श्री राम तथा जय बजरंग बली के नारे से वातावरण को गुंजित कर दे रहे थे सबकी सर्द्धा केंद्र बना शिव लिंग अपनी भव्यता से सबको शिव भवक्ति की गंगोत्री में डुबकी लगाने को विवश कर दे रहा था सड़कों पर खड़ी महिलायें फूल अछत चढ़ा कर शिव लिंग की पूजा कर रही थी भब्य महावीरी आखाड़ा जुलूस को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही थी बताते चले कि एक माह के अथक प्रयास से मझौलिया गांव के कलाकार द्वारा इस भब्य शिवलिंग का निर्माण किया गया।
जिसमें से धूप की धुंआ तथा शिवलिंग से लिपटे साँप की लपलपाती जीभ एस्पस्ट दिखाई दे रही थी प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा बिकाश सेवा समिति गुरचुरवा द्वारा गांव के सड़क को सफाया किया गया था साथ ही असहाय,अनाथ,बच्चीयों की सादी के लिए हर संभव मद्दत करने का प्रयास कर रहा है इस प्रयास की प्रसंसा पूरे मझौलिया प्रखंड के क्षेत्र में हो रही है युवा विकास सेवा समिति गुरचुरवा के अध्यक्ष दीनानाथ साह,उपाध्यक्ष राजिंदर शर्मा,सचिव मुन्ना राम उर्फ अमरेंदर राम कोषाध्यक्ष बालेश्वर प्रसाद सदस्य जवाहरलाल प्रसाद,किशोरी राम,
भुसन राम,सशिकान्त यादव, अनिल शर्मा,संजय शर्मा,शिकन्दर शर्मा,मुकेश महतो,विवेक सिंह,संदीप पटेल,संतोष शर्मा, सत्रुहन कुशवाहा,मुन्नीलाल राम,राजकिशोर राम,पप्पू राम,विजय प्रसाद कुशवाहा , मंजीत कुमार,ओम प्रकाश कुशवाहा ,रमेश प्रसाद कुशवाहा , अमीरका राम,धुरप प्रसाद कुशवाहा ,सिकंदर कुशवाहा , मनीष साह आदि की सराहनीय भूमिका रही।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट