नई दिल्ली- केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए विपक्ष की तरफ से की जा रही महागठबंधन की कोशिशों को बड़ा झटका लगा है, बहुजन समाजपार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और राजस्थान में अकेले चुनाव लड़ेगी। मायावती ने कहा कि कांग्रेस अहंकारी पार्टी बनती जा रही है और उसे लग रहा है कि वह चुनावों में अकेले भारतीय जनता पार्टी को हरा लेगी, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि लोगों ने कांग्रेस को उसके भ्रष्टाचार के लिए अभी माफ नहीं किया है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच गठबंधन नहीं होने को लेकर बसपा सुप्रीमो ने इसकी वजह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को बताया है। बुधवार को मायावती ने कहा कि उन्हें लगता है कि कांग्रेस और बसपा गठबंधन को लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मंशा ईमानदार है लेकिन कुछ कांग्रेस नेता इसके पक्ष में नहीं हैं।
– सुनील चौधरी सहारनपुर