बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस राष्ट्रीय मार्ग पर ठिरिया खेतल के पास रोड किनारे खड़ी पंचर गन्ने की ट्राली मे घुस गई। जिससे चालक समेत करीब दर्जन भर श्रद्धालु घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर एंबुलेंस से खिरका सीएचसी व राजश्री अस्पताल भेजा है। हादसे में चालक समेत 16 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसे के दौरान जाम भी लग गया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी को बस से बाहर निकालकर खिरका सीएचसी व राजश्री मेडिकल कॉलेज भिजवाया। हादसे मे देहरादून के छिदवाड़ा निवासी नीलम कुमारी पत्नी प्रवेश , विमला पत्नी अंबल सिह, बालावाला निवासी कांति रावत पत्नी मोहन सिंह रावत, रुड़की के पौड़ी गढ़वाल निवासी मालती देवी पत्नी भारत सिंह, जनार्दन प्रसाद पुत्र दयाराम गौड़, ऋषिकेश निवासी माहेश्वरी पत्नी बलवंत सिंह को सीएचसी फतेहगंज पश्चिमी पर व देहरादून के छिंदवाड़ा निवासी कमला शाही पत्नी स्वर्गीय राम बहादुर, सरिता पत्नी राकेश, पौड़ी गढ़वाल निवासी अमरदेव भट्ट पुत्र खुशाल, विजयलक्ष्मी पत्नी मनमोहन, कल्पना देवी पत्नी शंभू प्रसाद, टिहरी गढ़वाल निवासी सलोचना देवी पत्नी शिवदयाल, देहरादून निवासी विनीता नेगी पत्नी जयपाल को राजश्री मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वही हालत गंभीर होने पर शामली निवासी चालक अशोक राणा पुत्र मदनपाल व ऋषिकेश निवासी राजेश्वरी को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी ऋषिकेश से प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए थे। नौ फरवरी को स्नान के बाद रात मे ही वे ऋषिकेश लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया। इस दौरान वहां जाम भी लग गया। पुलिस ने रोड को वन वे करके और ट्रॉली को क्रेन से सीधा कराकर जाम खुलवाया। वही मंगलवार को एसडीएम मीरगंज तृप्ति गुप्ता, एआरटीओ संदीप जायसवाल, थाना पुलिस ने सभी घायल व अन्य श्रद्धालुओं को दो बसो से राजश्री अस्पताल और सीएचसी खिरका से देहरादून उत्तराखंड के लिए रवाना किया। वही डीएम रविन्द्र कुमार ने मंगलवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी मे बरेली-दिल्ली हाईवे पर बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों का अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया। सोमवार की देर रात प्रयागराज से देहरादून जा रही एक निजी बस बरेली-दिल्ली हाईवे पर दुर्घटना ग्रस्त हो गई। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने अस्पताल जाकर घायलों का हाल-चाल लिया और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी ली। जिस पर डॉक्टरो ने अवगत कराया गया कि घायलों की हालात बेहतर है।
बरेली से कपिल यादव