बरेली। थाना किला पुलिस ने महंत कमल नयन दास की हत्या के मामले मे 15 लोगों से पूछताछ करेगी। इन लोगों को चिह्नित कर लिया गया है। आरोप है कि सभी लोग महंत की मौत के मामले मे कही न कहीं से जुड़े हुए है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच थाना प्रभारी हरेन्द्र सिंह कर रहे है। तुलसी मठ निवासी दिनेश्वर दास ने बताया कि गुरु महंत केशवदास के 3 मई 2021 के निधन के बाद महंत कमल नयन दास को मठ का उत्तराधिकारी बनाया गया। वह महंत कमल नयन दास के प्रमुख चेला के रूप में कार्य कर रहे थे। आरोप है कि महंत ने उनके उत्तराधिकारी की घोषणा कर दी। जिसके बाद 15 लोगों ने आपराधिक षडयंत्र कर महन्त कमल नयन दास की हत्या कर दी।।
बरेली से कपिल यादव