मीरगंज, बरेली। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर खूब ताकत दिखाई। बाद में महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम ममता मालवीय को सौंपा। मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष मिर्ज़ा अशफाक सकलैनी और महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने केंद्र और यूपी की कथित जनविरोधी भाजपा सरकारों पर जमकर निशाना साधा। संचालन जिला महासचिव मनोज शर्मा ने किया। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेलों की आसमान छूती कीमतो में महंगाई की आग और बेरोजगारी व क्षेत्रीय ज्वलंत समस्याओं को अवगत कराया। धरनास्थल पर सभा में जिलाध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी, जिला उपाध्यक्ष व मीरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष मो. इल्यास अंसारी और अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पेट्रोल, डीज़ल, गैस, खाद्य तेल और महंगी हो रहे रोजमर्रा की जरूरी सामग्री ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।गरीब – मजदूर व्यक्ति दो वक्त की रोटी जुटाने में असमर्थ हो रहा है और प्रदेश सरकार अपने कानों में तेल डालकर सो रही है। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या दिन व दिन बढ़ रही है। युवा हाथों में डिग्री लेकर भटक रहे हैं। जब युवा रोजगार मांगता है तो उसे लाठियां खानी पड़ती हैं। कांग्रेसियों ने धरना स्थल से आरोप लगाया कि मोदी सरकार पेगासस सॉफ्टवेयर से जन प्रतिनिधियों की जासूसी कराकर उनकी निजता का हनन कर रही है। पेगासस जासूसी काण्ड के जो भी जिम्मेदार हैं उन पर कड़ी कार्यवाही करवाए। कैलाश गिरी मढ़ी पर प्रस्तावित पुल की धनराशि अति शीघ्र अवमुक्त कराने, जर्जर मीरगंज-नथपुरा मार्ग का जीर्णोद्धार कराने, नथपुरा-खमरिया मार्ग का चौड़ीकरण कराने या बाईपास बनवाने, मोहम्मदगंज पैटून पुल का शीघ्र निर्माण कराने, मीरगंज तहसील परिक्षेत्र में राजकीय कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कराने, मीरगंज क्षेत्र के एटीएम 24 घंटे खुलवाने, राशनकार्ड धारकों का पुनः सत्यापन कराने, मीरगंज में मोती मियां दरगाह से नेशनल हाइवे तक बाईपास बनवाने और खस्ताहाल मिर्जापुर-शाही रोड और बहगुल पुल के दोनों ओर सुरक्षा दीवार का निर्माण कराने की मांगें भी जोर शोर से उठाई। इस दौरान कांग्रेस जिला महासचिव वसीम अकरम, जिला सचिव रामपाल माली, हाजी अली बहादुर खां, मीरगंज ब्लॉक अध्यक्ष केहरि सिंह मौर्य, मुदित प्रताप सिंह, ज्ञान प्रकाश शर्मा, नगर अध्यक्ष हनीफ अंसारी, अबरार सैफी, कमल राना, मंजूर अंसारी,अरुण कश्यप, साहिब सिंह, नदीम अख्तर, संजीव राठी, राजीव सारस्वत, राहुल शर्मा, अकरम सैफी, संदीप शर्मा, जाहिद खान, बब्बन खान, छेदा लाल गुर्जर, शिवचरन कश्यप, नदीम अंसारी, नन्हे अंसारी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता-पदाधिकारी धरने में शामिल हुए। अध्यक्षता ठाकुरदास दिवाकर ने की।।
बरेली से कपिल यादव