बिहार/मझौलिया – मझौलिया बाजार में प्याज और लहसुन के भाव आसमान पर है और फुटकर बाजार में तो दुकानदार मनमानी कीमतों पर बेच रहे हैं। जहां प्याज की कीमतें बाजार में 80 से 85 रुपये है तो वही फुटकर गांव में दुकानदार 90 से ₹100 प्रति किलो बेच रहे हैं। अगर बात कही जाए लहसुन की 150 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा हैं। आपको बता दे की प्याज बाजार में ₹400 प्रति 5 किलो में बिक रहा है तो वहीं ग्रामीण क्षेत्र में ₹500 प्रति 5 किलो यानी 1 पसेरी के रूप में बिक रहा है।वही लहसुन 750 प्रति 5 किलो बिक रहा हैं । इसकी शुरुआत प्याज की रेट से हुई है जैसे जैसे प्याज की रेट बढ़ा हैं। तो टमाटर ने ताव दिखाना शुरू कर दिया टमाटर का भाव अभी काबू में आया भी नहीं था कि अब लहसुन का रेट महंगा हो गया है। फिलहाल आम आदमियों का खाने का स्वाद इस महंगाई ने बिगाड़ रखा है।
मझौलिया में प्याज लहसुन के दामों में हुई लगातार बढ़ोतरी से सब्जी विक्रेताओं में खरीदारी पर भी प्रभाव पड़ा है इन दिनों सब मझौलिया बाजार में प्याज कम पहुंच रहे हैं। जितना पहुंच रहा है उसकी खरीदारी बहुत कम हो रही है। ऐसे में सब्जी विक्रेताओं को काफी हानि हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि लोग प्याज के नाम सुनकर ही खरीदने से मना कर रहे हैं । 250 ग्राम से 500 ग्राम मात्र ग्राहक प्याज खरीद रहे है । शायद ही कोई 1 किलो या 5 किलो लेता है ।इन दिनों प्याज के आर्डर में भी कमी आ रही है। जितना प्याज मझौलिया बाजार में आया वह भी पूरा नहीं बिक रहा है। ऐसे में दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
महंगे लहसुन ,प्याज ने लोगों के माथे पर चिंता का लकीर खींच दी है। ऐसे में जब उपभोक्ता कम मात्रा में प्याज खरीदने को मजबूर हो रहे हैं । लोग मझौलिया बाजार में सब्जियां खरीदने आए लोग का मानना है कि आम जनमानस का जीना दूभर हो गया है हालांकि इस समय सभी सब्जियों के भाव काफी बढ़ गए हैं ।लेकिन लहसुन प्याज का महंगा होना सभी को असर रहा है। लोगों का मानना है कि लहसुन ,प्याज के बिना कोई सब्जी नहीं बनती ऐसे में लहसुन, प्याज के बिना गुजारा करना बेहद मुश्किल।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट