महँगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ सड़क पर उतरा अपना दल

वाराणसी/पिंडरा- महँगाई व स्थानीय जनसमस्याओं के खिलाफ अपना दल (कृष्णा गुट) का पिण्डरा तहसील पर गुरुवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पेट्रो पदार्थों डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस आदि की भारी मूल्य वृद्धि और स्थानीय जनसमस्याओं के खिलाफ पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे पिण्डरा बाजार में जुटे प्रदर्शनकारियों ने “पेट्रो पदार्थों के दामों अंकुश लगाओ” “मूलभूत सुविधाओं में महँगाई – बर्दाश्त नहीं, बर्दाश्त नहीं” आदि नारे लगाते हुए पिण्डरा के तहसील मुख्यालय पर पहुचकर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस दौरान हुई सभा को सम्बोधित करते हुए वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष राजेश पटेल ने कहा कि भारी जनआकांक्षा व प्रचंड बहुमत से सत्ता में आई वर्तमान केंद्र सरकार ने मूलभूत जनसुविधाओं को सस्ता व सुलभ करने का वादा किया था, परन्तु आज चार साल बीत जाने के बाद भी पेट्रोल व डीजल के साथ ही रसोई गैस के दामों में लगातार वृद्धि की गई।
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को प्रमुख मुद्दा बनाकर सरकार में आई वर्तमान प्रदेश सरकार के गठन के बाद से तहसीलों व थानों में भ्रष्टाचार और भी बढ़ गया है। आम लोगों से छोटे मोटे कामों के लिए खुलेआम पैसे रिश्वत की मांग की जा रही है। अध्यक्षता विस् अध्यक्ष विनोद पटेल व संचालन देवा पटेल ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव अनिल पटेल प्रदेश सचिव राजनाथ राजभर, उमेश मौर्य, अवधेश बर्मा, श्रीप्रकाश सिंह,गौरीशंकर पटेल, दिलीप सेठ, शमशेर बहादुर, श्यामनरायन पटेल, शिवशंक
र पटेल, देवप्रकाश देवा,परभू प्रसाद बर्मा,मिठाईलाल पटेल आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *