मसाज पार्लर मे देह व्यापार का भंडाभोड़, सात महिलाओं समेत 15 गिरफ्तार

बरेली। शहर मे देह व्यापार के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। थाना इज्जतनगर पुलिस ने मंगलवार की शाम को एक मकान पर छापा मारकर गिरोह की सात महिलाओं समेत 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया। सभी महिलाएं अलग-अलग जगहों की रहने वाली है। शहर मे किराये पर रहती थी। मौके से आपत्तिजनक सामान, नकदी, क्यूआर कोड, मोबाइल फोन आदि बरामद हुए। पुलिस ने बुधवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। जहां से सभी को भेज दिया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार शाम को करीब साढ़े सात बजे बन्नुवाल नगर सौ फुटा रोड स्थित मकान मे छापा मारा। अलग-अलग कमरों से आठ पुरुष और सात महिलाएं पकड़ी गई। सभी को थाने लाया गया। यहां पूछताछ करने पर महिलाओं ने बताया कि वे सभी अलग-अलग स्थानों की है। अपने अपने परिवारों से अलग रहती है। रुपये कमाने के लालच व ऐशो आराम करने के लिए देह व्यापार करती है। आरोपियों ने बताया कि उर्मिला नाम की महिला ने यह मकान किराये पर ले रखा है। उर्मिला ही यहां पर महिलाओं को बुलवा लेती है। ग्राहकों को बुलाकर रुपये लेकर धंधा करवाती है। महिलाओं ने बताया कि जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नही होते तो क्यूआर कोड से ट्रांसफर करा लेती है। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये तक सौदा तय करती है। मंगलवार को ग्राहकों को बुलाया गया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राम सिसिया भुता के अभिषेक पटेल, बीसलपुर के अफलाक, सिविल लाइंस स्टेशन रोड के वैभव गोयल, शांति विहार के अमर सिंह, ग्राम कमऊआ के बुद्धसेन, बीसलपुर के मोहल्ला ग्यासपुर का ताविश, अखलाक, ग्राम महेशपुर अटरिया के अजय सागर, थाना सितारगंज के ब्यूटी विश्वास, डेलापीर के सर्वेश, ढकिया हाफिजगंज की उर्मिला, सितारगंज की मलीना, कानपुर की निशा, पश्चिम बंगाल की पार्वती और लीची बाग किला की रहने वाली फैमी के रूप में हुई है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, नगदी व अय चीजें भी बरामद की। पुलिस ने सभी 15 आरोपियों के खिलाफ वेश्यावृत्ति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। पुलिस जांच कर रही है कि इसमें और कौन-कौन शामिल है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *