बरेली – महात्मा ज्योतिबा फुले युवा श्रीमाली कल्याण समिति द्वारा प्रथम बार बरेली में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सम्मानित जीत को लेकर संजय कमेटी हाल बरेली में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की रामलीला का मंचन शुभारंभ कराया गया जिसका विधिवत शुभारंभ बरेली के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी जी ने भगवान श्री राम के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर किया इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी महोदय ने कहा की भगवान श्री राम मानव जीवन का आधार है जिन के पद चिन्हों पर चलकर जीवन को सुखद और सार्थक बनाया जा सकता है उन्होंने भगवान राम के विभिन्न विभिन्न संस्करण का वर्णन किया इस कार्यक्रम का संचालन पंडित अजय राज शर्मा ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी यह जी पालीवाल साहब ,महेश पंडित, अनिल मुनि जी ,श्री श्रीमती अंजू शर्मा ,रितु शर्मा ,अरविंद गौड़, मनोरमा देवी ,डॉक्टर राधाकृष्ण श्रीमाली ,रवि रस्तोगी,संजय राय,गोपेश शर्मा,एवं कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अशोक कुमार श्रीमाली उपस्थित रहे ,
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की रामलीला दिनांक 11 6 2022 तक चलेगी ,लीला का सजीव मंचन आदर्श लीलासमिति वृंदावन के कलाकारों ने प्रस्तुत किया।आज धनुष यज्ञ सीता स्वंबर का मंचन हुआ।बरेली के सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया जाता है समय पर संजय कम्युनिटी हॉल में पहुंचकर भगवान के आदर्शों का श्रवण करें और अपने जीवन को कृतार्थ करें। अजय राज शर्मा