बिहार/ समस्तीपुर – सदर अस्पताल में कर्मचारियों के चल रहे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का असर मंगलवार को भी देखा गया। कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ीं। हालांकि ओपीडी में मरीजों का इलाज तो किया गया, लेकिन दवा काउंटर पर मरीजों को दवा नहीं दी गयी। दवा के लिए मरीज अस्पताल परिसर में इधर से उधर भटकते रहे लेकिन कोई भी अधिकारी दवा उपलब्ध कराने के लिए कोई ठोस पहल नहीं कर पाए। इससे आक्रोशित मरीजों ने सदर अस्पताल के सामने राजधानी पथ को जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस दौरान मरीजों ने अस्पताल प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। जाम की सूचना पर नगर थाने के पुलिस ने मरीजों को समझा कर मामला शांत किया और इसकी सूचना सिविल सर्जन को दी गयी। इसके बाद मरीज शांत हुए और सड़क पर यातायात बहाल हो सका। यातायात बहाल होने पर जाम में फंसे लोंगो ने राहत की सांस ली। जाम के कारण लगभग एक घंटे तक यातायात प्रभावित रही।
आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, समस्तीपुर