बरेली। शहर के मिनी बाईपास स्थित निजी अस्पताल मे उपचार के दौरान घायल मरीज की मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। स्टाफ के साथ मारपीट की। पूरा घटनाक्रम अस्पताल के सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है। जानकारी के मुताबि।थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव मुलड़िया निवासी रिजवान सड़क हादसे में घायल हो गया था। मंगलवार सुबह उसको निजी अस्पताल लाया गया था। चिकित्सकों ने रिजवान की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। परिजन जब रिजवान को लेकर हायर सेंटर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजन शव को वापस अस्पताल ले आए और वहां हगामा शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक का शव लेकर आए राशिद जान, शानू खान, ईशा खान और मोबीन खान ने भीड़ को उकसाया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधक पर हमला कर दिया गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने प्रबंधक को जान से मारने की धमकी भी दी। स्थिति बिगड़ता देख अस्पताल के कर्मचारी चंद्रपाल, संतोष कनौजिया, मनोज और महेश ने बीचबचाव कर किसी तरह प्रबंधक को हमलावरों से बचाया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, इससे पहले ही हमलावर भाग गए।।
बरेली से कपिल यादव