मरकजी ईदगाह सलारगंज में डीएम व पुलिस अधीक्षक ने लोगों से मिलकर दी ईद की मुबारकबाद

बहराइच – जिले में आज ईद उल अज़हा का त्यौहार बड़ी ही अक़ीदत व मोहब्बत के साथ मनाया गया लाखों मुसलमानो ने ईदगाह व मस्ज़िद मे दो रकात नमाज़ वाजिब ईद उल अज़हा अदा कर खुदा की बारगाह मे मुल्क व सूबे की हमजुहत तरक़्क़ी खुश हाली अमन अमान व भाई चारगी के लिये दुआएं मांगी।
दरगाह शरीफ ईद गाह मे शाही इमाम मौलाना अर्शदुल कादरी की इक्तिदा में नमाज़ अदा की गई वहीं मरकजी ईदगाह सालार गंज में मौलाना वली उल्ला मजाहिरी की कयादत में हजारों मुसलमानो ने नमाज़ अदा की। दरगाह शरीफ ईद गाह में नमाज़ से क़ब्ल शाही इमाम मौलाना अर्शदुल कादरी ने तालीम की अहमियत पर रौशनी डाली और कहा कि तालीम ही तरक़्क़ी की कुंजी है उन्होंने मजहबी तालीम के साथ असरी तालीम को भी हासिल करने पर जोर दिया मरकजी ईद गाह सालार गंज में मौलाना वली उल्लाह मज़ाहिरि ने मेल मोहब्बत भाई चारगी के पैगाम के साथ ही कुर्बानी के मसायल पर रोशनी डाली।
ईद उल अज़हा के मौके पर जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से बड़े ही चाक चौबन्द इन्तिजाम किये गये थे ईद गाह व मस्ज़िद और शहर के सभी चौराहों में पुलिस के जवान तैनात थे और सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे नगर पालिका परिषद की ओर से भी साफ सफाई पर खास ध्यान दिया गया था ईदगाह व मस्ज़िद के जाने वाले रास्तों पर चूना कारी कराई गई थी और कई पानी के टैंकर भी खड़े किये गये थे जिससे लोग वजू वगैरह आसानी से कर सकें।
मरकजी ईद गाह सालार गंज में जिला मजिस्ट्रेट माला श्रीवास्तव पुलिस कप्तान सभा राज पूरे प्रशासनिक अमले के साथ मौजूद रहकर लोगों को ईद उल अज़हा की मुबारकबाद पेश कर रहे थे साथ पूर्व नगर पालिका परिषद चेयरमैंन हाजी रेहान खां मुतवल्ली ईद गाह इशरत महमूद सपा नेता अब्दुल मन्नान व दूसरे सियासी समाजी लोगों ने भी लोगों से गले मिलकर उन्हें ईद उल अज़हा की मुबारक बाद दी।
दरगाह शरीफ में दरगाह इंतिजामियां कमेटी के सदर सैय्यद शमशाद अहमद एडवोकेट गिरदावर हाज़ी अज़मत उल्ला मेम्बर बच्चे भारती इंचार्ज मैनेजर सैय्यद हाज़ी अलीमुल हक़ वगैरा ने लोगों से गले मिलकर ईद उल अज़हा की मुबारक बाद दी।शांति पूर्वक त्यौहार को मानाने के निर्देश दिए।
-अंतिम विकल्प न्यूज़ बहराइच से ब्यूरो चीफ आशीष कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *