पूर्णिया/बिहार- जबसे भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से घोषणा हुई हैं कि जानकी एक्सप्रेस अब कटिहार जंक्शन से जय नगर के लिए चलेगी। मनिहारी के लोगो के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है।
रेल मंत्रालय की ओर से मनिहारी अनुमंडल के लोगों के लिए इस वित्तीय वर्ष का पहला तोहफा देते हुए ऐतिसाहिक घोषणा की है। रेल मंत्री ने पहली बार मनिहारी के लोगों के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन मनिहारी से चलाने का आदेश जारी किया गया है। कटिहार रेल मंडल के वाणिज्य प्रबंधक अमर मोहन ठाकुर ने कहा कि 16 अप्रैल से हर दिन जानकी एक्सप्रेस ट्रेन मनिहारी से जयनगर के लिए चलेगी।
यह ट्रेन मनिहारी के लोगों के लिए छोटी लाइन के जमाने से लेकर बड़ी लाइन के जामने तक का पहली एक्सप्रेस ट्रेन होगी। जानकी एक्सप्रेस मनिहारी के अलावा मनसाही व महियारपुर में भी रुकेगी ।
ट्रैन नंबर 15283 मनिहारी जय नगर जानकी एक्सप्रेस मनिहारी से रात 10 बजे चलकर मनसाही , महियारपुर होते हुए रात 11 बजे कटिहार पहुंचेगी।
-शिव शंकर सिंह,पूर्णिया/ बिहार