कटिहार/बिहार – नगर निगम के वार्ड २८ के पार्षद किशन बजाज ने आज नगर आरक्षी अधीक्षक से मिलकर बड़ा बाजार इलाके में गर्ल्स स्कूल और कोचिंग संस्थानों के आस-पास मनचलों की शिकायत सम्बन्धी ज्ञापन सौपा | पार्षद ने बताया की गर्ल्स स्कूल और कोचिंग संस्थानों के पास मनचलों का जमाबडा लगा रहता है जो आते जाते बच्चियों पर अश्लील कमेन्ट करते है जिससे की उन लड़कियों को पढने जाने आने में एक भय सा बना रहता है | माता पिता चिंतित रहते है कही बच्चे सुरक्षित घर वापस आ पाएंगे या नहीं | इसी मामले को लेकर किशन बजाज ने आरक्षी अधीक्षक से मिलकर बेटियों की सुरक्षा की गुहार लगाई | मनचले सरेआम कोचिंग से घर जा रही छात्रा से छेड़छाड़ करते नजर आते हैं उन्हें कानून या समाज का कोई भय नहीं लगता |
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने पार्षद को आश्वत किया की उस इलाके में पुलिस गस्ती बढ़ा दी जायेगी।
– अजय प्रसाद ,कटिहार,बिहार