बरेली। आठवीं की छात्रा को पड़ोस का रहने वाला युवक अश्लील मैसेज भेज रहा है जिसका विरोध करने पर आरोपी के परिजनों ने उल्टा छात्रा के घरवालों से गाली गलौज कर उन्हें भगा दिया। पुलिस पर आरोप है कि शिकायत के बाद भी आरोपी के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। बारादरी थाना क्षेत्र के काकर टोला निवासी युवक एक दुकान पर काम करता था। उसकी बेटी पास के ही एक स्कूल में कक्षा 8 में पढ़ती है। पड़ोस के रहने वाले युवक ने छात्रा को रोककर एक दो बार बात करने की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर आरोपी ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर खोज कर अब उसे अश्लील मैसेज करना शुरू कर दिया है। युवक को ब्लॉक करने के बाद आरोपी ने छात्रा को धमकी दी कि लॉकडाउन के बाद अब जल्दी स्कूल खुलने वाले हैं। जिसके बाद वह उसे रास्ते में रोक कर अपनी बात हर हाल में मनवा लेगा। जिसकी जानकारी छात्रा ने अपने परिजनों को दी। इसके बाद छात्रा के परिजनों ने आरोपी युवक के माता-पिता से शिकायत की तो उल्टा आरोपी के परिजनों ने छात्रा के परिजनों से गाली गलौज कर अपने घर से भगा दिया। आरोप है कि इसके बाद छात्रा के परिजनों ने बारादरी पुलिस ने पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद भी आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके बाद शनिवार की सुबह पीड़िता के पिता ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से न्याय की गुहार लगाई। एसएसपी ने छात्रा के पिता को जांच कराकर जल्द ही कार्रवाई के आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव