क्योलडिया, बरेली। गोशाला मे पशुओं की देखभाल नही हो रही है। अव्यवस्था से गोशाला मे पशु लगातार मर रहे हैं। इनकी तरफ संचालक का ध्यान नहीं है। कुछ दिन पूर्व फिर यहां पशुओं की मौत हुई है। पशुओं को खाने में उचित आहार नही दिया जा रहा है। ग्रामीणों की इन शिकायतों को सुनकर एडीएम प्रशासन ने कहा कि किसी को कोई शिकायत है तो कार्यालय आकर लिखित शिकायत करे। दोषी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह व एसपी उत्तरी मुकेश चन्द्र मिश्रा शनिवार को मधुनगला गोशाला के निरीक्षण को पहुंचे थे। गोशाला के निरीक्षण को पहुंचे एडीएम ने यहां पाया कि गोशाला में 17 पशु बिना टैग के मौजूद है। उन्होंने सभी पशुओं को टैग लगाने के निर्देश दिये। मौके पर 198 नंदी और 219 गाय मिली। उन्होंने पशुओं को सुबह और शाम को ताजा हरा चारा देने की व्यवस्था करने को कहा। गोशाला में टीन शेड लगाने और सीसीटीवी लगवाने के निर्देश प्रधान को दिये गये है। निरीक्षण के बाद कमियों पर सुधार लाने की चेतावनी दी। पशु चिकित्सा अधिकारी के उपलब्ध न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और अभिलेख चेक किये। एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि किसी ग्रामीण को गोशाला मे आना है तो उसका मोबाइल गोशाला के बाहर रखवाया जाए। इस दौरान उप जिलाधिकारी उदित पवार, तहसीलदार दुष्यंत कुमार, प्रधान अनमोल वर्मा, लेखपाल योगेश कुमार, सुमित वर्मा, प्रभारी निरीक्षक राजबली सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव