क्योलड़िया, बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने शुक्रवार को भदपुरा ब्लाक की ग्राम पंचायत मधुनगला मे स्थित वृहद गोशाला का औचक निरीक्षण किया। यहां डीएम की ओर से पूर्व में दिए गए निर्देशों का प्रभाव दिखाई दिया और सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई। साफ सफाई, गोवंशो को भूसा, हरा चारा आदि पर्याप्त मात्रा मे दिया जा रहा था। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि हर सप्ताह गोशाला का निरीक्षण कर रिपोर्ट भेजी जाए। आपको बता दें कि मधुनगला की गोशाला में बीते दिनों गोवंश के मृत मिलने समेत कई अव्यवस्थाएं मिलने पर सचिव संगीता देवी को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके साथ ही डीएम ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। शुक्रवार सुबह निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि सभी गोवंश स्वस्थ थे। बीमार गाय और नंदियों को रखने की अलग अलग व्यवस्था थी। बीडीओ ने बताया कि गोशाला में 350 गाय रखने की क्षमता है। जिसके सापेक्ष 417 गाय है। जिनमें 219 गाय और 198 नंदी हैं। इस पर गोशाला मे गाय और नंदी को अलग रखने के निर्देश दिए। एसडीएम उचित पवार को गोशाला के चारों तरफ बाउंड्रीवाल बनवाने साथ ही बीडीओ ओमप्रकाश प्रजापति को निर्देश दिए कि गोशाला मे किसी तरह की अव्यवस्था न हो। गाय को गुड़ और चना खिलाए जाने पर डीएम ने प्रधान अनमोल वर्मा की सराहना की। पशु चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र कुमार से कहा जो किसान बैलों को लेना चाहते है। उनकी एक फाइल बनाकर उनके नाम पता लिखकर सौंप दिए जाए। तहसीलदार दुष्यंत कुमार, एडीओ पंचायत रविकांत यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र कुमार, डॉ. सतपाल सिंह, सुमित कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव