झांसी- थैलेसीमिया और मदर्स डे के उपलक्ष्य में विंग्स संस्था द्वारा नगर के प्रख्यात मेडिकल कॉलेज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग एवं एवं पिड्याट्रिक विभाग के साथ मिलकर रक्तदान शिविर एवं बालप्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में डॉ मयंक कुमार जी (विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी) और समस्त रक्तकोष टीम उपस्थित रही जिन्होंने रक्तदान को तकनीकी रूप से सफल बनाया।
इस रक्तदान में युवाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के बीच कला प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया। यह कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के बाल विभाग में हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोफेसर एन एस सेंगर (प्रधानचार्य म०ल०मेडीकल कॉलेज) द्वारा किया गया। विभागाध्यक्ष ओमप्रकाश चौरसिया, डॉ मयंक कुमार (विभागाध्यक्ष पैथोलॉजी), डॉ एम एल आर्या (रक्तकोष प्रभारी), डॉ सपना, डॉ विकास, अंकित साहू (संस्थाध्यक्ष) उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का उपलक्ष थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को प्रोत्साहित करना और उनका मनोबल बढ़ाना था।
डॉ एम एल आर्या (रक्तकोष प्रभारी) ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में थैलेसीमिया के 59 केस पंजीकृत है जिन्हें हर महीने दो से तीन यूनिट की आवश्यकता होती है। यह एक स्थायी आवश्यकता है रक्त की जो हर माह झांसी मेडिकल कॉलेज को इन बच्चों के लिए चाहिए ही होता है और इसके अलावा जो रक्त आवश्कताये समय समय पर आती है उनकी संख्या अलग है।
अंकित साहू ने अनुरोध किया कि रक्तदान शिविर के साथ साथ सभी नगर वासी नियमित रक्तदान भी करें जो उनकी सेहत के लिए भी अच्छा है और इन बच्चों के भविष्य के लिए भी सहायतार्थ होगा। इस पूरे कार्यक्रम में राशिद खान, जितेश कुमार, निधि त्रिवेदी, प्रज्ञा, प्रियंका, अफजल खान, शुभम मिश्रा, उज्ज्वल गुप्ता, सिद्धार्थ, महेंद्र, नेहा, देवीशिखा आदि उपस्थित रहे।
मदर्स डे के उपलक्ष्य में विंग्स संस्था ने किया रक्तदान शिविर आयोजित
