मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद शेरकोट कुराने पाक किया मुकम्मल

शेरकोट/बिजनौर- मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद शेरकोट कुराने पाक मुकम्मल किया मोहम्मद हारिस मोहम्मदआतिफ मोहम्मद अरमान ने कुरान पाक मुकम्मल किया और उसके बाद एक जलसा हुआ जिसमें गदरपुर से तशरीफ़ लाए हजरत मौलाना मजा उल हक साहब ने बयान फरमाया कहा है कि कुरान पाक से हम जितने दूर हो जा रहे हैं उतने ही हम दुनिया में जलील होते जा रहे हैं आप सब कुरान पाक को अपना तो दुनिया और आंख रात का रास्ता आसान हो जाएगा भी उसके बाद मौलाना ने दुआ फरमाएं इस मौके पर कारी शहजाद ,मस्जिद कमेटी मोहम्मद गुफरान उर्फ राजा शहरी इमाम मौलाना रफीक कासमी कारी इंतजार हाफिज फुरकान डॉ महमूद हकीम ताजुद्दीन दिलशाद खान मौलाना मोहम्मद अफरोज कारी याकूब हाफिज मोहम्मद जाहिद।

– शेरकोट से अमित कुमार रवि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *