बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर भाजपा की फतेहगंज पश्चिमी मंडल की शुक्रवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं से मतदाता बढ़वाने के अभियान में जुटने की अपील की गई। 5 से 15 दिसंबर तक चलाए जाने वाले मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर बैठक में मंडल प्रभारी कुंवर सुभाष पटेल ने कहा कि बूथ समिति के सदस्य घर-घर जाकर सभी परिवारों के सभी नामों को मतदाता सूची में देखेंगे। वोट बनवाने वाले नामों की सूची तैयार कर, उनको फार्म भरकर जमा करते हुए उन्हें सूचीबद्ध करना है। पार्टी का यह अत्यंत महत्वपूर्ण अभियान है। जिला मंत्री अंकित शुक्ला व कोषाध्यक्ष डॉ मनोज गुप्ता ने कहा कि इस कार्य मे संगठन ने इसमें सभी जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को सक्रियता के साथ भाग लेने की अपेक्षा की है। नए मतदाता बनने वाले आगामी मतदाताओं के मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार करना है। बैठक के दौरान मंडल अध्यक्ष संजय चौहान ने सेक्टर संयोजकों को मतदाता सूची, फार्म व फार्म सौपे। इस अवसर पर चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य, जिला पंचायत सदस्य मंजू कोरी, मंडल महामंत्री कैलाश शर्मा, भद्रसेन गंगवार, राम सिंह फौजी, कन्हई लाल, कुलवीर सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव