मण्डलायुक्त वाराणसी ने महामाया पालिटेक्निक का किया निरीक्षण

चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद से जहा आज मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने धानापुर स्थित महामाया पालिटेक्निक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नये पालीटेक्निक भवन के दीवारों पर शीलन व टूटे पाये जाने पर गहरी नाराजगी जताई। कई जगहों पर दिवाल का प्लास्टर टूटा हुआ व फर्श फूटा हुवा पाया गया। वही छात्रावास की स्थिति भी अच्छी नही पायी गयी, बाथरूम में शीलन व पानी टपकने के साथ ही मेस के रसोई का दरवाजा टूटा हुआ पाया गया। भवन की उपरोक्त स्थिति को देखते हुए बेहद नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने कार्यदायी एजेन्सी सीएनडीएस को तथा इससे जुड़े सभी कमियो को तत्काल सही कराये जाने के कड़े निर्देश दिये। छात्रावास के कमरों की खिड़कियों पर जाली लगाये जाने,दरवाजे के पल्ले लगाये जाने के सख्त निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि खर्च की गयी धनराशि के सापेक्ष भौतिक रूप से मानक के अनुसार कार्य दिखना चाहिए। मौके पर सीसी रोड की स्थिति भी अच्छी नही थी। वर्कशाप भवन के फर्श धंसी पायी गयी। बालिका छात्रावास की स्थिति भी ठीक नही थी। इससे खिन्न होकर मण्डलायुक्त ने तक्निकी टीम गठित कर जाॅच कराये जाने के निर्देश दिये। उसके पश्चात् मण्डलायुक्त महोदय द्वारा ग्राम माधोपुर विकास खण्ड धानापुर में निर्माणाधीन पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। नव निर्मित भवन में भवन की फिनिशिंग की स्थिति अच्छी नही पाये जाने पर उसको तत्काल ठीक कराते हुए आगे के निर्माण कार्य को मानक के अनुरूप समय से पूर्ण कराये जाने का निर्देश निर्माण एजेंसी उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के अभियंता को दिये। इस दौरान उन्होनें सख्त निर्देश देते हुए मानकों के अनुरूप कार्य कराये जाने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल, मुख्य विकास अधिकारी श्री एके श्रीवास्तव, ज्वाइंड मजिस्ट्रेट जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीआरडीए, डीसी मनरेगा, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उपजिलाधिकारी सकलडीहा सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

रंधा सिंह चन्दौली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *