मझौलिया शुगर इंडस्ट्रीज के बाबू क्वार्टर परिसर में हुआ होलिका दहन

*जीएम डिस्टिलरी और उनकी धर्म पत्नी ने संयुक्त रूप से की पूजा अर्चना

*प्रहलाद भगवान का लगाया गया जयकारा

*होलिका दहन में उमड़ी भीड़

बिहार-/मझौलिया-सुगर इंडस्ट्रीज के बाबू क्वार्टर कॉलनी परिसर में परंपरागत ढंग से होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।आचार्य पंडित रमेश पाठक के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच महाप्रवंधक प्रेम प्रकाश शर्मा और उनकी धर्मपत्नी ने विधिवत पूजा अर्चना की।प्रहलाद भगवान का जयकारा लगाया गया।तत्पश्चात फुस के ढेर में आग लगाकर होलिका दहन किया गया।मौके पर उपस्थित्त लोगों ने होलिका दहन का परिक्रमा किया गया।परंपरागत ढंग से लोगो ने गेंहू की बाली को जलते अग्नि में भुरभुटा और अपने घरों में उसे टांग दिया।आचार्य रमेश पाठक ने बताया कि गेहूं की बाली को भुरभूट कर घर में टांगने से धन धान्य की बृद्धि होती है।मारवाड़ी समाज के लोगों में होलिका दहन को लेकर खासा उत्साह देखा गया।नये परिधानों में सुसज्जित मारवाड़ी महिलाओं ने पूजा अर्चना की ।प्रासाद स्वरूप सबो ने नारियल पाया।होलिका दहन के अवसर पर मैनेजर एचआर रमाकांत मिश्रा, मैनेजर एकाउंट्स विजय आनंद,कमला कान्त दुबे, उमाशंकर सिंह, सिक्योरिटी ऑफिसर गंगा सागर सिंह, पर्सनल सेक्रेटरी मन मोहन पांडेय,सुजीत कुमार गाड़ोदिया,, अंतिमा चौधरी, अंशु गाड़ोदिया,संजय अग्रवाल ,नीतू अग्रवाल, रूही अग्रवाल, दिलीप चौधरी,नागेंद्र प्रसाद, शांति मोहन नेवाटिया, लक्ष्मी रंजन श्रीवास्तव,सत्यम, राज रतन श्रीवास्तव, रचित झुनझुनवाला आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

– राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *