बिहार /मझौलिया- बाबा नागेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में आदर्श सामूहिक विवाह समिति मझौलिया के सदस्यों की सम्पन्न एक बैठक में आगामी 20 अप्रैल 2021 को पांच कन्याओं का सामूहिक विवाह कराने का निर्णय लिया गया । अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने की।उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में समिति ने गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पांच कन्याओं की शादी करायी थी।वर्ष 2020 में लॉक डाउन के कारण यह नेक कार्य नही हुआ था।इस बार अप्रैल 21 में इसे पूरा करना है।समिति सदस्यों ने विवाह को पूरा कराने का मंदिर परिसर में संकल्प लिया।बताते चले कि बिगत वर्ष पांच कन्याओं की शादी में समाजसेवियों ने सार्वजनिक सहयोग कर इस नेक काम को किया था।इस मौके पर समिति के सचिव हरिशंकर शर्मा ,कोषाध्यक्ष मंजीत श्रीवास्तव ,गोलू श्रीवास्तव, ललन बैठा, नागेंद्र प्रसाद चौरसिया,अनिल कुमार शर्मा, मदन प्रसाद और आचार्य उपेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट