बिहार /मझौलिया- रविवार को मझौलिया पंचायत भवन में मुखिया अनिल कुमार बैठा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें जमकर रंग गुलाल उड़ा तथा जमकर फगुवा का गीत गाया गया । मुखिया अनिल कुमार बैठा उप मुख्य पुत्र आनंद कुमार तथा भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कमल मुखिया ने झूमते हुए गाया की रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे तो सेवा निवृत्त इंजीनियर रामानंद मिस्त्री ने गाया । फागुन में बुढ़वा देवर लागेला । वही वार्ड सचिव आनंद कुमार, संजय कुमार ,अली राज हुसैन ने जम कर गाया की होली खेले रघुबीरा अवध में होली खेले रघुबीरा । इस होली मिलन समारोह में हेवन्ति देवी ,धनंजय मुखिया ,धर्म राज मेहरा ,बिकाश कुमार ,रौशन राम , प्रमोद साह , शेरमुहम्मद देवान सहित संभु पांडेय , सतेंद्र श्रीवास्तव, संजय पांडे,नयाज आलम,मनीष कुमार,राजीव उपाध्याय ,राजू शर्मा व,सुमित कुशवाहा ,अनिल शर्मा ,आदि पत्रकार भी शामिल थे । मुखिया अनिल कुमार बैठा ने कहा कि होली रंगों का पर्व है जो सामाजिक समरसता ,उत्साह जोश पैदा करता है । तथा एकता और भाईचारे का संदेश देता है ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट