बिहार – मझौलिया पुलिस उठाने जा रही है सख्त
कदम।मझौलिया पुलिस प्रशासन ने बिचौलियों और शराब कारोबारियों पर पूर्ण रूप से नकेल कसने की तैयारी पूरी कर ली है। अब किसी भी कीमत ऐसे लोगों को नही बख्शा जायेगा। जो लोग प्रशासनिक पदाधिकारियों के नाम पर गैर कानूनी ढ़ंग से कारोबार कर रहे हैं।
शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की खैर नही:
कृष्ण मुरारी गुप्ता ने बताया है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले जगहों की सूची तैयार कर ली गयी है। मजिस्ट्रेट अंचलाधिकारी के निगरानी में सघन छापामारी अभियान चलाया जाएगा। किसी भी कीमत में अवैध शराब कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके लिए व्यापक संख्या में पुलिसबल की भी मांग कर ली गई है।
श्री गुप्ता ने आगे बताया कि मेरे योगदान के बाद से अधिकतर शराब की शिकायत शराब पीने वाले की पत्नी द्वारा किया जा रहा है। इसको गंभीरता से लिया गया है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे। उन्हें जेल के सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। जनप्रतिनिधियों से अपील किया गया है कि अवैध शराब के बारे में प्रशासन को पूर्ण रुप से सहयोग दें। अपने तरीके से इस पर नियंत्रण लगाने का पूर्ण प्रयास भी करें।
बिचौलियों के चुंगल में नही फंसे:
अंचलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों के नाम पर बिचौलियों की भूमिका निभाने वाले असामाजिक तत्व के लोगों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील भी कि है की बिचौलियों के चंगुल में नहीं फंसे। अपनी शिकायत स्वयं मिलकर अधिकारियों से करें। शिकायत का निष्पादन त्वरित किया जाएगा।
जल्द शुरू की जायेगी सघन छापेमारी:
थानाध्यक्ष श्री गुप्ता ने बताया कि थाना के सभी अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सघन छापेमारी की जाएगी। बिचौलियों एवं पदाधिकारियों के नाम पर अवैध उगाही करने वाले को भी नही बख्शा जाएगा।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट