बिहार – लोहिया स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए सत्याग्रह केंद्र मझौलिया पंचायत भवन में चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड जी पीएस अभय कुमार ने महिलाओं एवं ग्रामीणों को स्वच्छता संबंधी विस्तृत जानकारी दें उन्होंने बताया कि सड़क के किनारे शौच करने से आसपास के वातावरण के साथ साथ समाज भी दूषित होता है उन्होंने समाज में जागरूकता लाने के लिए महिलाओ एवं पुरूषों को इसके लिए बढ़ चढ़कर भाग लेने का अपील किया। इस चौपाल कार्यक्रम में मुखिया अनिल कुमार बैठा उप मुखिया सुशीला देवी नागेंद्र शाह आनंद कुमार कन्हैया शर्मा सरपंच बिहारी राम वार्ड सदस्य अधिराज मियां उपसरपंच शंभू भारती नरेश बैठा आनंद कुमार वार्ड सदस्य जनक शाह हेवंती देवी लालमती देवी गीता देवी समसा खातुन आदि शामिल रहे इस चौपाल कार्यक्रम के उपरांत मझौलिया पंचायत के हरि पकड़ी गांव में भी चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया गया । ग्रामीणों में जागरूकता के लिए स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में जीपीएस अभय कुमार मुखिया अनिल कुमार बैठा राजू चौरसिया रामू चौरसिया धर्मनाथ प्रसाद रीमा देवी रामकली देवी पूर्व मुखिया हरिशंकर शर्मा आदि शामिल रहे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट