बिहार /मझौलिया- जूथालाल संस्कृत कॉलेज के समक्ष अवस्थित सार्वजनिक चापाकल बर्षो से ख़राब पड़ा है।ग्रामीणों ने मरम्मत की दिशा में कई बार स्थानीय जन प्रतिनिधियों के अतिरिक्त विद्यायक और सांसद का ध्यान आकृष्ट किया ,परंतु कोई भी मरम्मत की दिशा समाधान नहीं निकला।इधर भीषण गर्मी में पेयजल के लिए एक मात्र सहारा चापाकल के ख़राब होने से परेशानी बढ़ गयी है।सबसे अधिक परेशानी सब्जी बिक्रेताओ की है।इन्हें न पीने का पानी मिल रहा है और नहीं सब्जी धोने के लिये पानी।गौरतलब बात यह है कि मझौलिया मुख्यालय में प्रमुख समेत कई जनप्रतिनिधि बसते है।परंतु मररम्मत की दिशा में कोई कदम नहीं उठाते।इनकी उदासीनता से लोगो की परेशानिया बढ़ गयी है।यहां के बसिंदो को एक मसीहा की तलाश है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट