मजदूरों की मांगों को लेकर हड़ताल की तैयारी में जुटा संगठन

नोएडा- गौतमबुद्ध नगर के मजदूरों को दिल्ली के बराबर न्यूनतम वेतन 13869 रुपया देने, श्रम कानूनों को लागू कराने सहित मजदूरों की लम्बित विभिन्न समस्याओं/मांगो के समाधान करवाने की मांग पर 20 जुलाई को होने वाली हड़ताल की तैयारी मे रविवार 24 जून 2018 को ग़ेटर नोएडा सीटू कार्यकर्ताओं का कन्वेंशन क़ाउन प्लाजा के सामने सुरजपुर पार्क ग़ेटर नोएडा मे सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। कन्वेंशन मे मजदूरों-किसानों के ऊपर बढ़ते दमन शोषण उत्पीड़न को रोकने उनकी समस्याओं के समाधान की मांग पर 20 जुलाई 2018 को गौतमबुद्ध नगर सहित पूरे एनसीआर क्षेत्र मे होने वाली हड़ताल की तैयारी के लिए व्यापक स्तर पर जोरदार तरीके से अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कन्वेंशन को सी.आई. टी.यू. दिल्ली एनसीआर राज्य महासचिव कामरेड़ अनुराग सक्सेना ने अपने सम्बोधन मे कहा कि जब एनसीआर क्षेत्र मे मंहगाई एक समान है तो पूरे एनसीआर का एक समान न्यूनतम वेतन होना चाहिए लेकिन सरकारें मजदूरों की जायज मांग को मानने को तैयार नही है औऱ उलटे श्रम कानूनों मे मजदूर विरोधी बदलाव करके मजदूरों के उत्पीड़न को बढावा दे रही है इसी लिए एनसीआर का मजदूर संगठित होकर केन्द्र व प़देश सरकार की मजदूर-किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ 20 जुलाई 2018 को पूरे एनसीआर क्षेत्र का चक्का जाम हड़ताल करेगा। कन्वेंशन को सीटू जिला महासचिव राम सागर, सचिव रामस्वारथ, सहसचिव मुकेश राघव, अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, अनमोल बिस्कुट कम्पनी नेता जोगेन्द़ सैनी, एक्सीडी कम्पनी नेता पपन्न कुमार, अरुण कुमार, एच -1 कम्पनी नेता परीक्षित, राकेश भट्ट, भवन निर्माण नेत्री ईशरत जहाँ सहित दर्जनों मजदूर नेताओं ने सम्बोधित किया।
कन्वेंशन मे किसानों की मांगो पर चल रहे आन्दोलन एवं उनके प़स्तावित 05 जुलाई को ग़ेटर नोएडा अथॉरिटी पर होने वाली महापंचायत के समर्थन मे प़स्ताव पारित कर उसमें शामिल होने का निर्णय लिया।
-देवेन्द्र प्रताप सिंह कुशवाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *