*बाल श्रमिकों व रात में जेसीबी चलाकर अमृत सरोवर तालाब की खुदाई कराई जा रही- ग्रामीण
*अमृत सरोवर तालाब के कार्य को देख रेख रखने वाले वरिष्ठ अधिकारी मौन- ग्रामीण
हमीरपुर – सुमेरपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत जलाला के गहतौली गांव में अमृत सरोवर तालाब का कार्य जारी है।जहां एक तरफ सरकार मजदूरों को जीविका चलाने हेतु मनरेगा योजना बीते लगभग 2 दर्शकों से शुरू किए हुए हैं। जिससे गांव के मजदूर अपने गांव में ही मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।सरकार की मंशा के अनुसार उन्हें कहीं बाहर मजदूरी करने के लिए पलायन ना करना पड़े । इसके साथ सरकार ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद अमृत महोत्सव लागू कर लगभग अधिकांश गांव में अमृत सरोवर योजना भी लागू कर रखी है।जिसमें गांव के शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से उन पर मजदूरों को काम देने तथा उनसे जीविका चलाने का प्रावधान कर रखा है। लेकिन सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना में भी अधिकारियों व प्रधानों की मिलीभगत से सेंधमारी हो चुकी है ।और मजदूरों की जगह जेसीबी मशीन चला कर सीधे-सीधे मजदूरों के हक में डाका डाला जा रहा है । मामला सुमेरपुर विकासखंड कि जलाला ग्राम पंचायत का है । जहां पर एक तालाब अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है। जिसमें प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह व अधिकारियों की सांठगांठ से रात में जेसीबी मशीन लगातार चला करके मजदूरों के पेट में मारने का काम किया जा रहा है ।हालांकि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना में भी अधिकारियों कि भ्रष्टाचार की नीति कहीं ना कहीं खुला उजागर हों रही है लेकिन यह सब जानने के बावजूद भी यहां के भ्रष्ट अधिकारी इन सब बातों से अनजान बने हुए हैं। जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों की बड़ी विडंबना को दर्शाती है ।हालांकि सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पंचायत ज्यादातर ऐसे कामों में संलिप्तता बनाएं रखने में भी महारत हासिल किए हुए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि बाल श्रमिकों वा रात में जेसीबी चलाकर अमृत सरोवर तालाब की खुदाई कराई जा रही है। उन्होंने कहा अमृत सरोवर तालाब के कार्य को देखरेख में रखने वाले जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौन हैं ।