बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र के गांव शिवपुरी की रहने वाली महिला रजनी पत्नी रामबाबू ने घर मे हुई चोरी की शिकायत एसएसपी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है। महिला रजनी ने बताया कि 11 जनवरी को पति के साथ मायके अपने भाई को देखने गयी थी। मकान मे ताला लगा था। रजनी के मकान से लगा हुआ रजनी की सास ओमवती का मकान है जो कम दिमाग की महिला है। महिला का आरोप है कि 13 जनवरी को योगेन्द्र उर्फ पप्पू व रामकिशोर, आकाश पुत्रगण नत्थू लाल निवासी ग्राम शिवपुरी थाना सिरौली ने मकान का ताला ओमवती के सामने तोड़ डाला। सास को बाजार भेज दिया तभी तीनो ने मकान के अन्दर रखा जेवर (जिसमें एक तोला सोने की चैन, 9 ग्राम सोने की झुमकी, चांदी की पाजेब, हसली, खडुआ) व 37 हजार रुपए चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पाकर वह अपने पति के साथ वापस ससुराल आई और रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाने में प्रार्थना पत्र दिया परन्तु रिपोर्ट दर्ज नही की गयी। शुक्रवार को महिला ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव